पानागढ़ : बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना के साहापुर से गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फर हुसैन के घर से पुलिस ने 32 बम बरामद किये हैं. उक्त बमों की बरामदगी की घटना के बाद से इलाके के साधारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. बम स्क्वायड टीम ने उक्त बमों को निष्क्रिय कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही पुलिस ने आरोपी मुजफ्फर हुसैन को एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. अभियुक्त से पूछताछ के बाद से मुजफ्फर के घर से 32 बमों को आज पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि राजनीतिक द्वंद्व और इलाके में अशांति फैलाने के उद्देश्य से ही अभियुक्त घरों में बमों को छिपा कर रखा हुआ था.