30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 लाख रुपये के गहनों की चोरी के मास्टर माइंड समेत चार गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पंजाब और कुल्टी से दबोचे गये चारों 20 दिनों के प्रयास से पकड़े गये चोर, गिरोह का हुआ पर्दाफाश कोलकाता : न्यूअलीपुर के एक घर से 18 लाख रुपये के गहनों की चोरी के मामले में 20 दिनों तक लगातार प्रयास के बाद कोलकाता के न्यूअलीपुर थाने की पुलिस ने सभी […]

मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पंजाब और कुल्टी से दबोचे गये चारों

20 दिनों के प्रयास से पकड़े गये चोर, गिरोह का हुआ पर्दाफाश

कोलकाता : न्यूअलीपुर के एक घर से 18 लाख रुपये के गहनों की चोरी के मामले में 20 दिनों तक लगातार प्रयास के बाद कोलकाता के न्यूअलीपुर थाने की पुलिस ने सभी गहनों के साथ मास्टर माइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बर्दवान के कुल्टी और पंजाब के सुनाम सिटी के मास्टर कॉलोनी इलाके से चारों दबोचे गये. गिरफ्तार चारों बिहार के बांका जिले के रहनेवाले हैं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि चारों ने घटना में लिप्त होने की बात कबूल की है. घर से नौकर ने ही सारे गहने उड़ा लिये थे और अपने गिरोह के लोगों के जरिये बेचने की फिराक में था. चोरी के सारे गहने भी बरामद कर लिये गये हैं.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों में मास्टरमाइंड नितेश यादव, नौकर पवन यादव, सेलर प्रेम बहादुर सिंह और सुनीता देवी शामिल हैं. इनमें से पवन को 2014 में विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. न्यूअलीपुर के एम ब्लाॅक निवासी सुनिल सिंह ने गत 21 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके घर के नौकर पवन यादव ने काफी गहने चोरी कर फरार हो गया है. वे उसके बारे में थाने से एक फार्म लेकर उसके बारे में पूरा ब्योरा थाने में जमा देनेवाले थे कि उसके पहले ही 18 लाख के गहने की चोरी हो गयी.

घटना की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने पहले न्यूअलीपुर के ही पवन के जिले के कुछ लोगों को, जो यहां नौकर के रूप में काम करते हैं, बुलाकर पूछताछ की. गत दो नवंबर को बर्दवान के कुल्टी नियामतपुर से पुलिस ने पहले चोरी के गहनों के सेलर प्रेम बहादुर को दबोचा. वहीं, उसके पास से चोरी के गहने बरामद किये गये.

प्रेम के जरिये पवन के भाई नितेश के बारे में भी खोजबीन की गयी. 23 अक्तूबर को कुल्टी के उक्त इलाके में ही एक झोपड़ी घर भाड़ा लेकर पवन और नितेश ठहरे थे. गत चार नवंबर को पंजाब के सुनाम सिटी के मास्टर कॉलोनी इलाके से पवन और नितेश के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करके दोनों को दबोचा गया. फिर कुल्टी के बामडीह नियामतपुर के खटाल इलाके से पवन की दीदी सुनीता को भी गिरफ्तार किया गया.

कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मिराज खालिद ने बताया कि गिरफ्तार चारों मिलकर चोर गिरोह चला रहे थे. ये लोग मूल रूप से बांका के खावा के है. पुलिस की तीन टीम इस चोरी के मामले में लिप्त चोरों को दबोचने में लगी थी. कई बार इनके मोबाइल लोकेशन दिल्ली, तो कई बार पंजाब पाये गये थे. अंत में एक-एक कर सभी दबोचे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें