29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

खुलासा : सेना का अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी घर से मिले कई फर्जी दस्तावेज व वर्दी बुदबुद पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस ने चलाया संयुक्त अभियान पानागढ़ : मिलिट्री इंटेलिजेंस व बुदबुद थाना पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को […]

खुलासा : सेना का अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

घर से मिले कई फर्जी दस्तावेज व वर्दी

बुदबुद पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस ने चलाया संयुक्त अभियान

पानागढ़ : मिलिट्री इंटेलिजेंस व बुदबुद थाना पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य सरगना स्वयं सेना का को वरिष्ठ अधिकारी बताता था और बेरोजगार युवकों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ऐंठता था.

बुदबुद थाना पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस ने विशेष अभियान चलाकर गिरोह के मास्टरमाइंट शेख नासिर हुसैन, पिता अब्दुल हाकिम हुसैन को कोलकाता के गार्डेनरीच थाना अंतर्गत मेटियाबुर्ज से गिरफ्तार किया. उल्लेखनीय है कि शेख नाजिर की कई दिनों से तलाश की जा रही थी.

शेख नाजिर को पकड़ने के लिए पानागढ़ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने जाल बिछा रखा था. इस बीच गार्डेनरीच थाना पुलिस की भी मदद ली गयी. गार्डेनरीच थाना पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बुदबुद थाना पुलिस की टीम पहुंचकर गिरफ्तार कर बुदबुद थाना लेकर आयी है.

पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस संयुक्त रूप से कर रही पूछताछ

बुदबुद थाना पुलिस तथा पानागढ़ मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी शेख नाजिर से लगतार पूछताछ कर रहे हैं. इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है, तथा अब तक कितने युवकों को इन लोगों ने सेना तथा अन्य फोर्स में भर्ती के नाम पर ठगा है. समस्त जानकारियां इकट्ठा की जा रही है. इतना ही नहीं इन लोगों के पास सेना का लेटर पैड, रबड़ स्टैम्प, वर्दी तथा अन्य सामान कहां से आया या किससे इनकी खरीदारी की थी. इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. बुदबुद थाना पानागढ़ मिलिट्री इंटेलिजेंस शेख नाजिर की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.

इससे पहले तीन फर्जी सेना अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

गौरतलब है कि इससे पहले इस घटना में बुदबुद व मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने बुदबुद क्षेत्र के स्थानीय एक होटल से स्वयं को सेना का अधिकारी बताकर फर्जी नियुक्ति करने के मामले में कोलकाता के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उक्त आरोपियों के नाम मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शहंशाह तथा अब्दुल करीम बताया गया था. यह तीनों पार्क स्ट्रीट कोलकाता इलाके के रहने वाले थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने सेना का वर्दी, रबड़ स्टैम्प, बेल्ट दस्तावेज, लैपटॉप समेत अन्य सामान जब्त किये थे.

30 सितंबर को बुदबुद थाना इलाके के एक होटल में उक्त तीनों युवक सेना का अधिकारी बनकर बेरोजगार युवकों से सेना में नियुक्त करने के नाम पर ठगबाजी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर बुदबुद थाना पुलिस ने पानागढ़ मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा जांच करने पर पता चला कि यह तीनों युवक सेना के अधिकारी नहीं हैं. यह स्वयं को सेना का अधिकारी बता कर लोगों को झांसा दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस तथा मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड शेख नाजिर हुसैन के संबंध में पुलिस तथा मिलिट्री इंटेलिजेंस को जानकारी मिली थी. शेख नजीर को पकड़ने के लिए पानागढ़ इंटेलिजेंस की टीम ने कोलकाता कई बार पहुंचकर जाल बिछाया था. लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था. पार्कस्ट्रीट, गार्डेनरिच, मेटियाबुर्ज आदि इलाकों में पुलिस की मदद से पानागढ़ इंटेलिजेंट की टीम शेख नाजिर के कई ठिकानों तथा उसके फर्जी संस्था का भी पता लगाया था.

इस घटना का मास्टरमाइंड शेख नाजिर हुसैन अपने इलाके में फर्जी रूप से एक इंस्टीट्यूट की आड़ में बेरोजगार युवकों को पुलिस, सेना तथा अन्य फोर्स में नौकरी देने के नाम पर ठग रहा था. शेख नाजिर स्वयं को सेना का कैप्टन बताकर बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर मोटी रकम लेकर लेता था. सोशल मीडिया में भी शेख नाजिर ने सेना की विभिन्न वर्दी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की है. घटना को लेकर कांकसा एसीपी संदीप कर्रा ने बताया कि कोलकाता से गिरफ्तार शेख नाजिर हुसैन को रिमांड पर लेकर पूछताछ चलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें