प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में पूरे शहर से 758 लोग गिरफ्तार
पुलिस से उलझने व इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में 400 गिरफ्तार
विभिन्न इलाकों में जुआ खेलने के आरोप में 32 लोग गिरफ्तार
कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दीपावली की रात को प्रतिबंधित पटाखा फोड़नेवालों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी इलाकों में सख्त निगरानी बरती गयी थी. पूरे शहर में तय समय सीमा से अधिक समय तक आतिशबाजी करने वाले 1190 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सबसे अधिक गिरफ्तारी कोलकाता के नॉर्थ डिवीजन में की गयी.
कोलकाता पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नार्थ डिवीजन में 191 लोगों की गिरफ्तारी हुई. यहां प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात लोगों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा गया, इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में 100 लोगों को पकड़ा गया.
साउथ डिवीजन में पटाखे फोड़ने के आरोप में 52 लोगों को, जुआ खेलने के आरोप में नौ लोगों को और मारपीट करने के आरोप में 46 लोगों को दबोचा गया. सेंट्रल डिवीजन में पटाखे फोड़ने के आरोप में 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 12 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा गया.
46 लोगों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इएसडी विभाग में 149 लोगों को पकड़ा गया है, एसएसडी विभाग में 161 लोगों को, एसइडी विभाग में 167 लोगों को, एसडब्ल्यूडी में 115 लोगों को और पीडी विभाग में 85 लोगों को दीपावली की रात इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
इसी तरह से ईस्ट डिवीजन में भी 70 लोगों को पकड़ा गया है. कुल मिला कर अवैध तरीके से पटाखे फोड़ने के आरोप में 758 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने 32 लोगों को पकड़ा गया है. मारपीट करने के आरोप में 400 लोग गिरफ्तार किये गये. रात 12 बजे तक पुलिस ने 452 लोगों को गिरफ्तार किया था जो आंकड़ा रात गुजरने के साथ सोमवार सुबह तक 1190 लोगों में बदल गया.