23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुंग दिल्ली गये

सिलीगुड़ी : मोरचा प्रमुख बिमल गुरुंग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि दल शनिवार को सुबह दिल्ली के लिये रवाना हो गया. प्रतिनिधिदल में मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि और मोरचा केंद्रीय कमिटी के सदस्य पीटी ओला शामिल हैं. इन लोगों के केंद्रीय नेताओं से मिलने की संभावना है. यह प्रतिनिधिमंडल हरियाणा भी जायेगा. […]

सिलीगुड़ी : मोरचा प्रमुख बिमल गुरुंग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि दल शनिवार को सुबह दिल्ली के लिये रवाना हो गया. प्रतिनिधिदल में मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि और मोरचा केंद्रीय कमिटी के सदस्य पीटी ओला शामिल हैं. इन लोगों के केंद्रीय नेताओं से मिलने की संभावना है.

यह प्रतिनिधिमंडल हरियाणा भी जायेगा. इस बीच, नयी दिल्ली रवाना होने के क्रम में बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विमल गुरुंग ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है और उनकी जमकर आलोचना की है. दोनों नेताओं के बीच हाल ही में दाजिर्लिंग में मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार बार दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के दौरे पर आ रही हैं, लेकिन इसका कोई लाभ पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को नहीं हो रहा है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के हस्तक्षेप के कारण जीटीए का कामकाज प्रभावित हो रहा है और जीटीए चीफ होते हुए भी उन्हें जीटीए चलाने में असुविधा हो रही है. श्री गुरुंग ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रही है. जिसकी वजह से पहाड़ में विकास का काम प्रभावित हुआ है. वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्ववाली राज्य सरकार का व्यवहार पूर्ववर्ती वाम मोरचा सरकार से भी खराब है.

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में तृणमूल का कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर दूसरों की जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहाड़ पर तृणमूल के जितने भी नेता व कार्यकर्ता हैं, सभी किसी न किसी प्रकार से कमाने-खाने में लगे हुए हैं.

जिस स्थान पर माकपा का कार्यालय है, उसी स्थान पर तृणमूल कांग्रेस ने अपना कार्यालय खोल कर दादागिरी की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से विभिन्न विभागों के हस्तांतरण की मांग जीटीए के गठन के बाद से ही की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की है. नयी दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात किये जाने की बात कहीं. इसके अलावा वहां और भी कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें