18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की मानसिक प्रताड़ना का आरोप

शिक्षकों की वजह से एक छात्र का भविष्य दावं पर सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के भारती हिंदी हाई स्कूल में एक बार फिर गुरु और शिष्य की परंपरा तार-तार होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह स्कूल के तीन शिक्षकों द्वारा एक छात्र की पिटायी की गयी थी जिसने अब काफी तूल पकड़ […]

शिक्षकों की वजह से एक छात्र का भविष्य दावं पर

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के भारती हिंदी हाई स्कूल में एक बार फिर गुरु और शिष्य की परंपरा तार-तार होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह स्कूल के तीन शिक्षकों द्वारा एक छात्र की पिटायी की गयी थी जिसने अब काफी तूल पकड़ लिया है.

पीड़ित छात्र के पिता राकेश कुमार सिंह ने स्कूल में पढ़ रहे अपने बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप स्कूल के दो शिक्षकों और एक क्लर्क पर लगाया है. पीड़ित छात्र के पिता राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र भारती हिंदी हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है.

पिछले सप्ताह यूनिट टेस्ट के परिणाम घोषित किये गये. उन्होंने आगे बताया है कि स्कूल की एक शिक्षिका ने यूनिट टेस्ट की कॉपी उनके पुत्र को दी. यूनिट टेस्ट में अंक कम होने के कारण उनका पुत्र काफी निराश हुआ और उसने कॉपी मोड़ दी. कहते हैं इस बात पर शिक्षिका काफी गुस्से में आ गयी और उन्होंने कक्षा में ही उसकी पिटायी की. पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि शिक्षिका यही नहीं रुकी, वह गुस्से में टीचर रूम गयी और पूरे घटना की जानकारी वहां मौजूद शिक्षकों को दी.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बाद स्कूल के दो शिक्षक और एक क्लर्क तमतमाते हुए कक्षा में आये और उनके पुत्र को घसीटते हुए प्रिंसिपल के कार्यालय ले गये. वहां प्रिंसिपल के सामने ही तीनों ने उनके पुत्र की बुरी तरह पिटायी की. श्री सिंह ने कहा है कि इस घटना के बाद उन तीनों ने उन्हें 25 तारीख को स्कूल में बुलाया. बच्चे का पिता एवं अभिभावक होने की हैसियत से वह स्कूल में गये और पूरे विवाद को खत्म करने की कोशिश की.

लेकिन उन तीनों ने उनके साथ भी बदतमीजी की. स्थिति यह हो गयी थी कि वह लोग उनके साथ मार-पीट करने पर उतारू थे. श्री सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद भी वह तीनों नहीं रुके और तब से लेकर अब तक उनके पुत्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. हर दिन ही उनके पुत्र को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है, जिसकी वजह से उनके पुत्र का भविष्य दावं लग गया है. अपने पुत्र के खिलाफ हो रही इस साजिश को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत 28 जुलाई को स्कूल के प्रिंसिपल से लिखित रूप से की.

उन्होंने प्रिंसिपल को लिखित रूप से दी गयी शिकायत में आरोपी शिक्षकों एवं क्लर्क के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की. कहते हैं कि इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. थक-हार कर उन्होंने 29 जुलाई को इस मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करा दी. उसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए कल एक अगस्त को स्कूल आयी थी.

श्री सिंह ने बताया है कि पुलिस के स्कूल में आने की खबर सुनने के बाद उन तीनों आरोपियों ने उनके विरुद्ध भी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए उनके पास नहीं आयी है. श्री सिंह ने इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगायी है, ताकि उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से ही उनका पुत्र अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल से बातचीत की कोशिश की गयी,लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें