21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों में इंसेफलाइटिस के वैक्सिन खत्म

बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ी अस्पतालों में आवश्यक दवा की भी कमी नया वैक्सिन जल्द आने की संभावना जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले में इंसेफ्लाइटिस के वैकसीन नहीं रहने के कारण बच्चों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गयी है. स्वास्थ्य दफ्तर के अनुसार, रविवार के पहले वैकसीन आने की कोई संभावना नहीं […]

बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ी

अस्पतालों में आवश्यक दवा की भी कमी

नया वैक्सिन जल्द आने की संभावना

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले में इंसेफ्लाइटिस के वैकसीन नहीं रहने के कारण बच्चों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गयी है. स्वास्थ्य दफ्तर के अनुसार, रविवार के पहले वैकसीन आने की कोई संभावना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि विगत जून महीने से अब तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार दोनों जिलों में बुखार पीड़ितों व इंसेफ्लाइटिस पीड़ितों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. कई की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में छह महीने से एक साल के शिशुओं के लिए टीकाकरण का काम चल रहा था.लेकिन अब इस बीमारी का टीका नहीं रहने के कारण बच्चों के माता-पिता की नींद उड़ गयी है.

धूपगुड़ी नगरपालिका के विभिन्न वार्डो के लोगों को बिना टीका के ही अपने बच्चों को वापस ले जाना पड़ा. धूपगुड़ी के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिमा चक्रवर्ती ने बताया कि 30 जुलाई को आखिरी बार धूपगुड़ी स्वास्थ्य केंद्र से बच्चों को इंसेफलाइटिस का टीका दिया गया था. फिलहाल वैकसीन नहीं है.

वैकसीन नहीं आने तक इंतजार करना पड़ेगा. 30 जुलाई तक यहां सौ बच्चों को टीका दिया गया है. दूसरी ओर दार्जिलिंग जिले में भी इंसेफ्लाइटिस वैक्सीन की कमी है. जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने बताया कि कोलकाता से वैक्सीन मंगवाये जा रहे है. रविवार तक वैकसीन पहुंच जायेंगे. इधर, जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्प्ताल के पीपी युनिट में भी टीका देने का काम बंद है. इसके अलावा जिला सदर अस्पताल के दवाई वितरण केंद्र से विभिन्न दवाईयों के नहीं मिलने की भी शिकायतें मिली है.

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रोजाना आउटडोर में दो हजार मरीज आते हैं. इन्हें दवाई देने के लिए दो दवाई वितरण केंद्र में मात्र चार फार्मासिस्ट व छह अस्थायी कर्मचारी हैं. सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक लगातार दवाई वितरण करते-करते कर्मचारी परेशान हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें