आसनसोल : आसनसोल आरपीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स एवं राज्य पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर डूरंड रेल कॉलोनी जोगी बाबा स्थान मोड़ से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. वे डूरंड रेल कॉलोनी, लोको कॉलोनी स्थित रेल क्वार्टरों में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
गिरफ्तार होनेवालों में मर्गोमूंडा निवासी जलील अंसारी, नारायणपुर राजभीटा निवासी मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद मंसुर, आसनसोल रेलपार ओके रोड निवासी मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद कुर्बान तथा अंडाल निवासी राहुल शामिल हैं. आरोपियों को आसनसोल साउथ थाने लाया गया. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को उन्हें आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया. वे कुल्टी, कुमारधुबी एवं आसनसोल- मधुपुर सेक्शन के कई ट्रेनों में भी आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुके हैं.