दार्जिलिंग : पांच किलो गाजा के साथ सदर पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है. पिछले कुछ दिनों से दार्जिलिंग शहर के ड्रग्सखोर की आवाजाही बढ़ी हुई है. वैसे सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला रखा है.
जिस के फलस्वरूप सदर पुलिस पांच किलो गांजा के साथ एक युवक को धर दबोचा. सदर थाना के सूत्रों की माने तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था. जिस दौरान निकलस बराइली के बेग से सदर पुलिस ने पांच किलो गांजा बरामत हुआ. सितंबर से चल रहे इस अभियान में अब तक 13 ड्रग्सखोरों को सदर पुलिस ने ड्रग्स के साथ पकड़ा है.