बांकुड़ा : ई-टिकट का अवैध कारोबारी करने के आरोप में बांकुड़ा आरपीएफ पोस्ट ने अभियान थंडर ऑपरेशन के तहत शहर के गोविंदनगर अस्पताल इलाके से झंट6 गोराई तथा जिले के ओंदा ग्राम से सौरभ विश्वास को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एच बाखला ने बताया कि दोनों को रेलवे की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया. इनके पास से सीपीयू, मॉनीटर, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड तथा दोनों के पास से लाइव टिकट के रूप में 14 टिकट तथा सात पुराने टिकट के साथ नगद 13,900रुपये बरामद किये गये.
उन्होंने कहा कि मुख्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर ऑपरेशन थंडर चलाया गया. आरपीएफ अधिकारी ग्राहक बन कर गये. आरोपी पर्सनल आईडी से ई-रेल टिकट बना रहे थे. जिसके तहत गिरफ्तारी हुई. मंडल सुरक्षा आयुक्त सोना हेम्ब्रम के मार्गदर्शन में आरपीएफ थाना क्षेत्र के बांकुड़ा तथा ओंदा में अभियान चलाया गया.