15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफलाइटिस: और दो मरे,मरीजों का अस्पताल आना जारी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में दिमागी बुखार इंसेफलाइटिस के बढ़ते मामले को देखते हुए सिलीगुड़ी में सोमवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. सबसे पहले उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में सिलीगुड़ी महकमा के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में दिमागी बुखार इंसेफलाइटिस के बढ़ते मामले को देखते हुए सिलीगुड़ी में सोमवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. सबसे पहले उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की.

इस बैठक में सिलीगुड़ी महकमा के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के भी वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया था. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री गौतम देव ने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की गयी हैं और घबराने की जरूरत नहीं है.

सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के साथ साथ सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में भी साफ -सफाई पर विशेष जोर देने का निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया है. इसके साथ ही जनबहुल इलाकों से सुअरों के खटाल को भी हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर महकमा के पुलिस अधिकारियों को भी काम पर लगाया जायेगा. दूसरी तरफ आज इसी मुद्दे को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में भी सभी 47 वार्डो के काउंसिलरों को लेकर एक बैठक की गयी.

बैठक में विभिन्न वार्डो की साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया गया. मंत्री गौतम देव भी आज विभिन्न वार्डो के दौरे पर निकले. 43 नंबर वार्ड में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के साथ मिल कर खुद भी ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया. इस बीच कांग्रेस नेता शंकर मालाकार ने इंसेफलाइटिस से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. श्री मालाकार फांसीदेवा के विधायक सुनील तिरकी के साथ सिलीगुड़ी नगरनिगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया से मिलने गये और इस बीमारी से निपटने के लिए सभी वार्डो में साफ -सफाई की विशेष व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया.

श्री मालाकार ने कहा कि अभी भी प्रशासनिक उदासीनता बनी हुई है. दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी में इंसेफलाइटिस की स्थिति जस की तस बनी हुई है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में सोमवार को दो और रोगियों की मौत की खबर है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है. इधर, मेडिकल कॉलेज में इंसेफलाइटिस से पीड़ित रोगियों के भरती होने का सिलसिला जारी है. मेडिकल कॉलेज में आज भी इस बीमारी से पीड़ित कई लोगों को भरती कराया गया है. दूसरी तरफ, अन्य प्रकार के बुखार से भी काफी लोग पीड़ित हो रहे हैं और इंसेफलाइटिस की आशंका के कारण मेडिकल कॉलेज आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें