कोलकाता : वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के इस्टर्न रिजन (इआर) ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट (डब्ल्यूसीसीयू) के सहयोग से मंगलवार की शाम को न्यू गरिया रेलवे स्टेशन के सामने से सात काले रंग की विरल प्रजाति के कछुओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
डब्ल्यूसीसीबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम पार्थ राय है. घटना शाम साढ़े चार बजे की है. वह न्यू गरिया रेलवे स्टेशन के पास ही खड़ा था. डब्ल्यूसीसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कछुओं की तस्करी करनेवाला है. वहां पहले ही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम पहुंची हुई थी. संदेह होने पर उस युवक की तलाशी ली. वह साइकिल पर था और उसके पीठ पर एक बैग था. तलाशी के दौरान सात कछुए बैग से बरामद हुए.
गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के डेपुटी डायरेक्टर अग्नि मित्रा ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट की ओर से प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट दर्ज की गयी है.