कोलकाता : राज्य में विधानसभा के विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगापुर की अपनी प्रस्तावित यात्रा से कोई निवेश आकर्षित नहीं कर पायेंगी.
उनका दावा है कि विगत तीन वर्षो में राज्य में कोई नया निवेश नहीं आया है. आरोप के मुताबिक सटीक औद्योगिक नीतियों के अभाव में निवेश आकर्षित करने के लिए सिंगापुर दौरा भी शायद विफल होगा. श्याम सेल की घटना का उल्लेख कर माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य ने कहा कि राज्य सरकार को तृणमूल कांग्रेस से कथित रुप से संबद्ध उन उपद्रवी तत्वों पर पहले अंकुश लगाना चाहिए जो राज्य में उद्योगों के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं.
निवेश लाने का प्रयास करने से पहले यह कदम काफी अहम है ताकि ऐसे उपद्रवी तत्व धन की मांग कर उद्योगपतियों को आतंकित नहीं कर सकें. इधर इंसेफ्लाइटिस से राज्य में होने वाली मौत वाले मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा तीन स्वास्थ्य अधिकारियों को सस्पेंड किये जाने के फैसले पर भी मिश्र ने कटाक्ष किया है.
उन्होंने कहा आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के संबद्ध मंत्री पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. इस मामले में लापरवाही की जिम्मेदारी तो उनकी भी है.