29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में बाधा बनने के कारण हुई थी अनुपम की हत्या

पत्नी और प्रेमी ने मिल कर रची थी साजिश सजा पर 25 जुलाई को होगा अंतिम फैसला कोलकाता : दो साल पहले हुई अनुपम सिंह नामक व्यक्ति की हत्या मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को सोमवार को बारासात के फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया. आज इस मामले में सजा सुनायी […]

पत्नी और प्रेमी ने मिल कर रची थी साजिश

सजा पर 25 जुलाई को होगा अंतिम फैसला
कोलकाता : दो साल पहले हुई अनुपम सिंह नामक व्यक्ति की हत्या मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को सोमवार को बारासात के फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया. आज इस मामले में सजा सुनायी जानी थी लेकिन कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया.
25 जुलाई फैसला सुनाया जायेगा. मालूम हो कि 2 मई, 2017 को बनगांव थाने में हृदयपुर निवासी अनुपम सिंह हत्या मामले में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस ने अनुपम की पत्नी, मनोवर का फोन रिकार्ड कर उसकी जांच की तो सारा मामला सामने आया. पुलिस ने मनोवर और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस का अनुमान है कि दोनों के प्यार में बाधा बनने के कारण पति की हत्या की गयी थी.
बता दें कि करीब 27 महीने तक कोर्ट में मामला चला. इसमें 31 गवाहों का बयान लिया गया. फॉरेंसिक रिपोर्ट और जांच के आधार सोमवार को अंतिम फैसला आना था लेकिन न्यायाधीश ने फैसले के 25 जुलाई तक सुरक्षित रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें