-कोलकाता ब्यूरो-
कोलकाताः कोलकात्ता के प्रगति मैदान इलाके में सड़क हादसे में तीन लोगो ने दम तोड़ दिया. दक्षिण 24 परगणा के लेदर काम्प्लेक्स से टाटा एस गाड़ी साइंस सिटी की तरफ जा रही थी. अचानक साइंस सिटी के पास टाटा 407 गाड़ी की भिडंत में तीनो मारे गए. मृतकों के नाम मोहम्मद आजाद खान (40), संजय मन्ना (20) और मोहम्मद वकार खान (16) बताये गए हैं.