300 बैंक खातों से 15 लाख बार लेन-देन
जांच करने महानगर आयेगी सीबीआइ की बैंकिंग टीम
राज्य सरकार की जांच टीम खाते नहीं खोज पायी थी
सीबीआइ जांच करेगी कि रुपये कहां से आये और किन-किन को दिये गये
कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी के घोटाले मामले की जांच के दौरान सीबीआइ को रोजाना नये-नये तथ्य मिले हैं. राज्य सरकार द्वारा गठित टीम ने कंपनी के बैंक एकाउंट को खोजने में नाकाम रही थी, लेकिन सीबीआइ ने सारधा कंपनी के 300 बैंक एकाउंटों का पता लगा लिया है और इन बैंक एकाउंट की जांच करने के बाद पता चला है कि इन बैंक एकाउंट से करीब 15 लाख बार लेन-देन किया गया है.
इसलिए इसकी जांच के लिए सीबीआइ ने अब अपनी बैंकिंग टीम को यहां बुलाने का फैसला किया है. अगले कुछ दिनों में सीबीआइ की बैंकिंग टीम यहां पहुंचेगी और इन सभी खातों की जांच करेगी. इन एकाउंटों से किसे रुपया दिया गया है और कहां से इसमें रुपया जमा किया गया है. इस पूरे मामले की जांच करेगी.