सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध एक बार फिर वाम मोरचा ने मोर्चा खोला. शहर में महाजुलूस निकाला गया एवं एसडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही एडीएम को विभिनन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एयरव्यू मोड़ के सामने से वाम मोरचा की दाजिर्लिंग जिला इकाई के बैनरतले शहर में महाजुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण कर सिलीगुड़ी अदालत के सामने पहुंच कर घेराव व विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया.
प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता व वाम मोरचा के दाजिर्लिंग जिला इकाई के संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक के बाद एक जन विरोधी कार्य रही है. सोची-समझी साजिश के तहत सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव को लेकर टाल-मटोल कर रही है. तृणमूल सरकार मीरा पांडये की जगह सुधांशु रंजन उपाध्याय को असंवैधानिक तरीके से नया चुनाव आयुक्त नियुक्त करना चाहती है.
तृणमूल सरकार श्री उपाध्याय को चुनाव आयुक्त बनाकर राजनैतिक रोटी सेंकने की साजिश रच रही है. सिलीगुड़ी नगर निगम एवं महकमा क्षेत्र की दूरदशा के लिए श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस एवं कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया. साथ ही दोनों पार्टियों की जमकर खींचाई की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि निगम एवं महकमा परिषद क्षेत्र की वर्तमान हालातों से निजात का उपाय एकमात्र चुनाव है. चुनाव जल्द कराये जाने एवं वर्तमान हालात को जल्द दुरूस्त करने की मांगों को लेकर अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में वाम मोरचा के घटक दलों का एक प्रतिनिधि दल एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान सीपीआई के उज्जवल भौमिक, आरएसपी के विकास सेन राय, माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेस सरकार, सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता मुंशी नुरूल इस्लाम समेत वाम मोरचा के सभी घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भारी तादाद में शामिल हुए.