आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान सताइसा मोड़ पर छापेमारी कर डकैती योजना बनाते पांच आरोपी मुबारक अंसारी, मोइन अंसारी, आबिद अंसारी, सरीफ अंसारी तथा मानोज कुमार दास को गिरफ्तार किया. छापेमारी में इनके अन्य कई सहयोगी फरार हो गए.
तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू, साइकिल की चेन, भुजाली, लाठी आदि धारदार हथियार बरामद किये गए. उन्हें सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले पर अवर निरीक्षक अप्रेश बनर्जी ने शिकायत दर्ज कराई है.