कोलकाता: बिहार शरीफ से कोलकाता आ रही एक बस पर डकैतों ने मंगलवार की रात कोडरमा के तिलैया के पास जंगल में हमला बोल कर यात्रियों से 25 लाख की संपत्ति लूट ली. बंगाल टाइगर नाम की बस को रात 11.15 बजे के करीब निशाना बनाया गया.
घने जंगल में बस रोक कर बस के अंदर लाइट जला कर बदमाशों ने लगभग चार घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर बस के चालक व एक यात्री को रिवॉल्वर के बट से वार कर घायल कर दिया. यात्रियों से जेवरात, नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य कीमती सामान लूट लिया गया. यही नहीं, डकैतों ने बस कंडक्टर व चालक के पास मौजूद 80 हजार रुपये भी लूट लिये. यात्रियों के मुताबिक, उनके पास से 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली गयी.
पेट दर्द का बहाना बना सुनसान जगह पर रुकवायी बस: बस के खलासी कलाम अंसारी ने बताया कि बिहार शरीफ से मंगलवार रात करीब आठ बजे बस कोलकाता के बाबू घाट के लिए रवाना हुई थी. बस में नौ महिलाएं, तीन बच्चे व एक बुजुर्ग समेत कुल 56 यात्री सवार थे. रात 11.15 बजे के करीब बस जब कोडरमा के तिलैया से गुजर रही थी, उसी समय एक यात्री पेट में तेज दर्द का बहाना बना कर चालक के पास पहुंचा.
चालक को बस रोकने के लिए कहा. घनी आबादी वाली जगह पर बस रोकने की बात चालक द्वारा कहने पर डकैतों ने जेब से रिवॉल्वर निकाल उनके सिर पर तान दी. इसके बाद बस में सवार उसके अन्य आठ साथियों ने बस को अपने कब्जे में ले लिया. डकैतों में से एक बस चलाना भी जानता था. चालक को उसकी सीट से हटा कर उसने बस को अपने कब्जे में लिया और कोडरमा तिलैया पेट्रोल पंप के पास से पांच किलोमीटर दूर उस बस को एक सुनसान जंगल की तरफ ले गये.
चार घंटे तक बस में डकैतों ने मचाया तांडव
चालक असित सूर चौधरी ने बताया कि डकैतों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. पहले से ही यात्री के वेश में वे बस के अंदर मौजूद थे, जो बाद में असली रूप में आ गये. सभी डकैत रिवॉल्वर से लैस थे. यात्रियों में दहशत पैदा करने के लिए उसमें से एक डकैत ने बस में हवाई फायरिंग की. जिससे एसी मशीन की टंकी फट गयी. इस दौरान एक यात्री को भी चोट आयी. इसके बाद सुनसान जंगल में सभी यात्रियों को बारी-बारी से तलाशी लेकर उनके मोबाइल व जेवरात के अलावा नकदी और एटीएम कार्ड भी डकैत अपने साथ ले गये. कलाम ने बताया कि रात 11.15 बजे शुरू हुई लूटपाट साढ़े तीन बजे तक चली. शोर मचाने पर बदमाशों ने फायरिंग करने व जान से मारने की धमकी यात्रियों को दी थी. जिसके चलते यात्री अपने बचाव में कुछ नहीं कर सके. डकैतों ने बस की डिक्की में रखे सारे बैग व सूटकेश की तलाशी ली. वे कीमती सामान साथ ले गये. डकैतों ने उस रूट की तीन-चार अन्य बसों में भी लूटपाट की.
पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
चालक व यात्रियों ने वारदात की शिकायत तिलैया थाने में दर्ज करायी. यात्रियों ने बताया कि उनके पास से 80 से ज्यादा मोबाइल छीन लिये गये. इसमें से एक मोबाइल में जीपीएस कनेक्शन चालू था. वहां से निकलने पर तिलैया थाने में जब इसकी शिकायत कराने लोग पहुंचे तो जीपीएस लोकेशन से डकैतों का पता लगाने की मांग की गयी. जीपीएस लोकेशन में तिलैया के रामनगर स्कूल के पास डकैतों का लोकेशन भी दिखाया गया. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस वाले सक्रिय नहीं दिखे. यात्रियों का आरोप है कि इतना सामान लूट कर भागने वाले डकैतों को पहचाना जा सकता था. लेकिन पुलिसकर्मियों ने सक्रियता नहीं दिखायी.
वारदात से यात्रियों में सुरक्षा की चिंता गहरायेगी
कोलकाता: हाल में पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच कई नये रूटों पर बस सेवा शुरू हुई है. दोनों राज्यों के बीच 48 रूटों पर बस परिचालन का समझौता हुआ है. लेकिन, फिलहाल बिहार-बंगाल के बीच 15 रूटों पर बसें चलाने के लिए रोड परमिट जारी किया गया है. दोनों राज्यों के बीच नये रूटों पर बस सेवा शुरू कराने में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र का अहम योगदान रहा है. लेकिन कोडरमा में कोलकाता आ रही बस को जंगल में रोक कर लूटपाट की घटना से यात्रियों में गलत संदेश जा सकता है. बिहार से आने वाली बसें कोडरमा घाटी से होकर ही गुजरती हैं. इस घटना से यात्रियों में सुरक्षा की चिंता गहरा सकती है.