रवींद्र सरणी में इमारत के ग्राउंड फ्लोर में छापेमारी कर छह गिरफ्तार
Advertisement
देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश
रवींद्र सरणी में इमारत के ग्राउंड फ्लोर में छापेमारी कर छह गिरफ्तार लालबाजार के एएचटीयू टीम ने गिरीश पार्क थाने की पुलिस संग चलाया अभियान गिरफ्तार आरोपियों में मैनेजर, यौनकर्मी व ग्राहक शामिल कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने सोमवार रात को बड़ाबाजार में एक और देह व्यापार […]
लालबाजार के एएचटीयू टीम ने गिरीश पार्क थाने की पुलिस संग चलाया अभियान
गिरफ्तार आरोपियों में मैनेजर, यौनकर्मी व ग्राहक शामिल
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने सोमवार रात को बड़ाबाजार में एक और देह व्यापार गिरोह के अड्डे पर ताला लगा दिया. रवींद्र सरणी स्थित एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में काफी दिनों से चल रहे देह व्यापार गिरोह के अड्डे में छापेमारी करते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें मैनेजर, ग्राहक व यौनकर्मियां शामिल हैं.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बड़ाबाजार इलाके के रवींद्र सरणी में व्यस्त मार्केट, अस्पताल व लोगों के रहनेवाले घरों के बीच एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में देह व्यापार गिरोह सक्रिय है. धड़ल्ले से वहां देहव्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद ग्राहक के वेश में एएचटीयू की टीम के साथ गिरीश पार्क थाने की पुलिस वहां पहुंची और रंगेहाथों गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया. इस ठिकाने से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त हुए हैं.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि गिरोह में शामिल एक और सदस्य फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. एएचटीयू की टीम रवींद्र सदन, पोस्ता व जोड़ाबागान में स्पा व ब्यूटी पार्लर की आड़ में चलाये जा रहे देह व्यापार गिरोह के ठिकानों में छापेमारी कर उन्हें सील कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement