25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदल समूह को सीएम ने चेताया

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को जिंदल समूह को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी में प्रस्तावित इस्पात कारखाने का निर्माण कार्य शुरू करे. ऐसा नहीं होने पर कंपनी को आवंटित जमीन के लिए कोई अन्य योजना बनायी जायेगी. इतने लंबे समय तक कारखाना निर्माण के नाम […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को जिंदल समूह को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी में प्रस्तावित इस्पात कारखाने का निर्माण कार्य शुरू करे. ऐसा नहीं होने पर कंपनी को आवंटित जमीन के लिए कोई अन्य योजना बनायी जायेगी. इतने लंबे समय तक कारखाना निर्माण के नाम पर जमीन यूं ही बेकार नहीं रखी जा सकती.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने यहां के 400 परिवारों से जमीन ली है और उसके बदले उनको नौकरी देने की बात कही है. कंपनी ने जमीन तो ले ली है, लेकिन अब तक यहां प्लांट बनाने का काम शुरू नहीं किया है. लिहाजा लोगों को नौकरी कैसे मिलेगी. इसलिए मुख्यमंत्री ने कंपनी को जमीन देनेवाले 400 परिवारों को अगले माह से भत्ता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों को प्लांट में नौकरी नहीं दी जाती, तब तक कंपनी को जमीनदाताओं को प्रति माह पांच हजार रुपये भत्ता देना होगा.

क्या है मामला
गौरतलब है कि वाममोरचा के शासनकाल में 2007 में सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जिंदल समूह ने सालबनी में इस्पात संयंत्र लगाने का फैसला किया था. यहां विभिन्न चरणों में करीब 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना थी. लेकिन अब तक यहां प्लांट का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें