बर्दवान थाना क्षेत्र की घटना से सनसनी
आरोपी की पत्नी भी की गयी गिरफ्तार
दंपती ने स्वीकार किया अपना गुनाह
बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने संपत्ति विवाद में भाई की हत्या के आरोप में बड़े भाई और भाभी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलीप पंडित और नीलम पंडित बर्दवान नगर में भतछाला मुहल्ले के निवासी है. दिलीप ने पत्नी और ढाई साल के बच्चे के साथ आंजिर बागान के लिचु बागान में रहता था. सोमवार बड़ा बाजार में घूमने के समय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया. बर्दवान थाना पुलिस ने दावा किया कि मृतक की हत्या का दोष भाई और भाभी ने कबूल कर लिया है. मंगलवार को दोनों आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश किया. अदालत ने पुलिस रिमांड में दोनों को रखने का आदेश दिया.
पुलिस सूत्रो के मुताबिक भतछाला इलाके में मां मालती पंडित अपने छोटे बेटे विजय के साथ रहती थी. लिचुबागान में बड़ा भाई दिलीप अपना परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार की शाम दिलीप बेटे को लेकर भतछाला में आया. मां की सलाह पर विजय ने बाइक से बड़े भाई, भाभी और भतीजा को पहुंचाने गया. दूसरे दिन आंजिरबागान के मकान में खून से लथपथ विजय पंडित का शव पुलिस ने बरामद किया. वहीं घटना के बाद दोनों ही आरोपी फरार चल रहे थे.
शनिवार को मालती पंडित ने बड़े बेटे और पूत्रवधू पर विजय की हत्या का आरोप लगाते हुए बर्दवान थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस की जांच में मालूम हुआ कि पिछले कई दिनों से संपत्ति को लेकर दोनो भाईयों में विवाद चल रहा था. आरोपी दिलीप अपने छोटे भाई विजय पर संपत्ति उसके नाम लिखने का दबाव डाल रहा था. वहीं उसकी मां ने इससे इनकार कर दिया था.
दूसरी ओर नीलम का अपने देवर से अवैध संबंध होने के कारण भी वह नाराज चल रहा था. इस बीच पति-पत्नी ने संपत्ति के लिए विजय को ही दुनिया से हटाने की साजिश रच दी. घटना के दिन जब बड़े भाई को आंजिरबागान के मकान में पहुंचा तो वहां भाभी ने उसे नास्ता दिया. विजय हाथ धोने गया तो पीछे से तेज हथियार से दिलीप ने हमला कर दिया. बाद में दोनो आरोपी अपने बेटे को लेकर मौके से फरार हो गये थे.