पीड़िता की मां ने ससुराल के सात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
बहू को एसिड पिलाकर जान से मारने की कोशिश
पीड़िता की मां ने ससुराल के सात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी मालदा : बेटे की संपत्ति हथियाने के लिए बहू को एसिड पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. चिंताजनक स्थिति में बहू को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मंगलवार रात को यह घटना […]
मालदा : बेटे की संपत्ति हथियाने के लिए बहू को एसिड पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. चिंताजनक स्थिति में बहू को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मंगलवार रात को यह घटना मोथाबाड़ी थाने के कुटुमंडल टोला गांव में घटी. पीड़ित बहू की मां अर्पणा साहा ने ससुराल के सात लोगों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का नाम सूर्यतपा साहा मंडल (26) है. उसका मायका सिलीगुड़ी में है. दो साल पहले मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाका निवासी पंचम मंडल के साथ उसकी शादी हुई थी. दोनों का छह महीने का एक बच्चा भी है. मंगलवार रात को सूर्यतपा के पति की एक कट्ठा जमीन पर ससुराल के लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर ससुरालवालों ने रसोईघर में सूर्यतपा के हाथ-पैर बांध दिये और मुंह में एसिड डालकर हत्या करने की कोशिश की.
पड़ोस के लोग उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था की. घटना के संबंध में मोथाबाड़ी थाने में सास मेनका मंडल समेत ससुराल के सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement