कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाना अंतर्गत कमरहट्टी फाड़ी के पास सोमवार शाम सात बजे के करीब अपराधियों के एक दल ने साहेब अली (21) नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गोली लगने से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही बेलघरिया थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, कमरहट्टी फांड़ी के निकट ऑटो से तीन लोग आये और साहेब अली को गोली मारकर फरार हो गये. मृत युवक के परिजनों ने घटना में स्थानीय पार्षद के बेटे का हाथ होने का आरोप लगाया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.