18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक संघर्ष में चार लोग जख्मी, विवादित जमीन पर लगे पेड़ को काटने पर बवाल

मालदा : आंधी में गिरे एक पेड़ को काटने को लेकर हुए संघर्ष में दो परिवारों के चार लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार की सुबह मालदा जिले के मानिकचक थाना के डोमहाट इलाके में घटी. पुलिस ने मामले […]

मालदा : आंधी में गिरे एक पेड़ को काटने को लेकर हुए संघर्ष में दो परिवारों के चार लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार की सुबह मालदा जिले के मानिकचक थाना के डोमहाट इलाके में घटी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों के नाम गयानाथ मंडल (60), वैद्यनाथ मंडल (38), वनमाली मंडल (40) और सर्वेश्वर मंडल (30) हैं. दोनों परिवारों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक बीघा जमीन को लेकर गयानाथ मंडल और अपूर्व दास के परिवारों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पहले भी कई बार दोनों परिवारों का विवाद मानिकचक थाने पहुंच चुका है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात आई आंधी में इसी विवादित जमीन पर लगा नीम का एक पेड़ गिर गया. इसके बाद नीम का पेड़ कौन ले जायेगा, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. गयानाथ मंडल के परिवार के लोग जब पेड़ को काटने लगे तो उन्हें रोकने अपूर्व दास का परिवार पहुंचा.
देखते-देखते दोनों परिवारों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि अपूर्व दास के परिवार ने गयानाथ के परिवार पर बांस, लाठी, हसिया के हमला बोल दिया. हसिया से हमला कर गयानाथ के हत्या की कोशिश की गयी. अन्य ग्रामीणों के पहुंचने से आरोपी वहां से भाग गये.
इसके बाद घायलों को पहले मानिकचक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घायल हुए लोगों के परिवार की ओर से अपूर्व दास समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें