लाठी-बांस से हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता
तृणमूल नेतृत्व ने भाजपा के आरोप को बताया बेबुनियाद
धूपगुड़ी/माथाभांगा :11 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के बाद भी कूचबिहार जिले में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. विभिन्न इलाकों से तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और हमलों की खबर आ रही है. इसी क्रम में कथित तौर पर धूपगुड़ी से लगे माथाभांगा-2 ब्लॉक के कांचाखावा व फूलबाड़ी गांवों में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं नित्यानंद बर्मन (32) और महादेव विश्वास (30) की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
शुक्रवार रात को ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाजपा के जिला नेतृत्व के लोग उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने तृणमूल के नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. हालांकि तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने हमले के आरोपों से इन्कार किया है.
जानकारी के अनुसार, मतदान के दिन से ही दोनों दलों के समर्थकों के बीच तना-तनी चली आ रही है. काफी दबाव के बावजूद भाजपा के उक्त दोनों कर्मी तृणमूल के प्रचार में नहीं गये जिसके चलते उनके प्रति नाराजगी बनी हुई थी. उसके बाद इन्होंने भाजपा के पक्ष में काम किया जिसके बाद से इन्हें धमकियां भी मिल रही थी. बीती रात नित्यानंद बर्मन अपने घर लौट रहे थे. उसी समय कांचाखावा गांव के समीप मोटरबाइक पर सवार चार लोगों ने उसकी राह रोकी. इससे पहले कि नित्यानंद कुछ समझ पाता उस पर लाठियों और बांस से वार किये जाने लगे.
उधर, फूलबाड़ी के खेती इलाके में महादेव विश्वास मोटरबाइक से घर लौट रहे थे. उनकी भी बेदम पिटाई की गयी. इन दोनों भाजपाइयों की मोटरबाइकों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया. घटना के समय पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन कोई मदद नहीं मिली. भाजपा के पक्ष से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा के स्थानीय नेता कृष्ण देव राय ने बताया कि तृणमूल के पैर के नीचे से मिट्टी खिसकती जा रही है. इससे क्षुब्ध होकर भाजपा वालों पर हमले किये जा रहे हैं. इसके खिलाफ प्रतिरोध आंदोलन किया जायेगा.