आसनसोल : जामुड़िया थाना क्षेत्र के परिहारपुर इलाके में विवाहिता तजरीना खातून को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के पिता सोएब अली की शिकायत पर जामुड़िया थाना पुलिस ने परिहारपुर में छापेमारी कर आरोपी पति सलीम मंसूरी तथा ससुर मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार किया.
उन्हें मंगलवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया गया. सीजीएम ने उनकी जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्राथमिकी के अनुसार पांच नवंबर, 2018 को तजरीना खातून का निकाह सलीम अली के साथ हुआ था. कुछ दिन बीतने पर ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर उसपर अत्याचार करने लगे.
बीते 27 जनवरी को जब उसके पिता ससुराल गए तब उन्होंने देखा कि उनकी बेटी तजरीना जली अवस्था मे जमीन पर पड़ी है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते 29 जनवरी को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सास सकीला बीबी, मोहम्मद साबिर मंसूरी तथा मोहम्मद सद्दाम मंसूरी भी आरोपी हैं.