15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणी विवि के कुलपति अमेरिका रवाना, मुख्यमंत्री नाराज

कोलकाता: कल्याणी यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ भक्तिनगर बीएड कॉलेज में जहां एक ओर अवैध तरीके से हुए दाखिले को लेकर हड़कंप का माहौल है, इसी बीच कॉलेज के कुलपति रतन लाल हंगलू अमेरिका रवाना हो गये हैं. बुधवार को राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी जांच कमेटी ने कल्याणी विवि का दौरा किया था और इस मामले […]

कोलकाता: कल्याणी यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ भक्तिनगर बीएड कॉलेज में जहां एक ओर अवैध तरीके से हुए दाखिले को लेकर हड़कंप का माहौल है, इसी बीच कॉलेज के कुलपति रतन लाल हंगलू अमेरिका रवाना हो गये हैं. बुधवार को राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी जांच कमेटी ने कल्याणी विवि का दौरा किया था और इस मामले में संभवत: कॉलेज के कुलपति से भी पूछताछ हो सकती थी. लेकिन इसी बीच वह अमेरिका रवाना हो गये और छह जुलाई को वापस लौटेंगे.

इस घटना से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी काफी नाराज हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां एक ओर कॉलेज में हुए दाखिले की जांच की जा रही है, उसी समय उसके कुलपति विदेश यात्र पर कैसे जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज के कुलपति रतन लाल हंगलू ने अपने पद से इस्तीफा देने की भी इच्छा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने अब तक इस्तीफा दिया नहीं है, लेकिन अमेरिका से वापस लौटते ही वह इस्तीफा दे सकते हैं.

क्या है मामला

भक्तिनगर बीएड कॉलेज में करीब 39 छात्रों को क्षमता के बाहर एडमिशन दिया गया है. बीएड कॉलेज में राज्य सरकार ने जितने सीट आवंटित किये हैं, उसमें 39 अधिक छात्रों को यहां अवैध तरीके से भरती किया गया है. इस मामले की जांच के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री ने एक विशेष कमेटी का गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें