कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना अंतर्गत खगड़ा गांव में एक युवक के साथ विवाद में गुप्तांग काट दिया गया. पीड़ित युवक का नाम अब्दुल कादिर लस्कर है.
आराेपियों ने विरोध करने के लिए आयी उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की. गंभीर रूप से जख्मी हालत में दोनों को जीवनतला स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है.
निजाम व खोखन नामक दो आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक कादिर के पड़ोसी निजाम सरदार के साथ विवाद के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई.