Advertisement
मालदा : मैदान में पड़ा था मजदूर का शव, सियारों ने नोचा –
मालदा : एक दिहाड़ी मजदूर के शव को सियारों ने नोचकर खा लिया. इसके विरोध में प्रमिला वाहिनी ने मालदा-नालागोला राज्य सड़क तीन घंटे तक जाम रखी. इसके अलावा ग्रामीणों ने सियारों को मारने के लिए रतजगा भी शुरू किया है. मृतक के परिवार का आरोप है गोपीनाथ मंडल (35) की हत्या करके एक मैदान […]
मालदा : एक दिहाड़ी मजदूर के शव को सियारों ने नोचकर खा लिया. इसके विरोध में प्रमिला वाहिनी ने मालदा-नालागोला राज्य सड़क तीन घंटे तक जाम रखी. इसके अलावा ग्रामीणों ने सियारों को मारने के लिए रतजगा भी शुरू किया है. मृतक के परिवार का आरोप है गोपीनाथ मंडल (35) की हत्या करके एक मैदान में फेंक दिया गया, जहां सियारों ने देर रात उसके शव को नोच डाला.
घटना के खिलाफ सड़क पर उतरी प्रमिला वाहिनी की सैकड़ों महिलाओं ने हत्या की जांच, अवैध शराब का ठेका बंद करने और सियारों का उपद्रव रोकने की मांग की. घटना ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेरपुर की है. खबर पाकर ओल्ड मालदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक जाम चला.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेशे से दिहाड़ी मजदूरी गोपीनाथ मंडल गुरुवार रात घर नहीं लौटा. अगले दिन सुबह इलाके के एक खाली मैदान से उसका शव बरामद हुआ, जिसे सियारों ने बुरी तरह नोच डाला था.
मृतक की पत्नी लक्खी मंडल ने बताया कि इलाके में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है. परिचितों या दोस्तों ने ही शराब पिलाकर उसके पति को मार डाला. इसके बाद शव मैदान में फेंक दिया.
साहापुर ग्राम पंचायत के एक सदस्य सुभाष मंडल ने कहा कि इलाके में अवैध शराब के ठेकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते बहुत से घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं. गोपीनाथ मंडल की हत्या की गयी है.
इसके अलावा इलाके में सियारों का उपद्रव भी लगातार बढ़ रहा है. इनके चलते रात के समय रास्ते में चलना मुश्किल हो गया है. कई बार ग्रामवासियों पर हमले की घटना घट चुकी है. सियार झुंड में हमला बोल रहे हैं.
घटना के संबंध में ओल्ड मालदा थाना के आइसी मानवेन्द्र साहा ने बताया कि उस व्यक्ति की हत्या हुई है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अवैध शराब ठेकों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement