सिलीगुड़ी : 42 सीटों में से 34 सीट जीत कर भी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भाजपा से डर रही हैं. इसलिए पश्चिम बंगाल में भाजपा की विजय रैली निकालने की मुख्यमंत्री ने अभी तक अनुमति नहीं दी हैं. मुख्यमंत्री का भाजपा के बढ़ते जनाधार का भय सता रहा है. नगरपालिका व ग्राम पंचायत चुनाव कराने में भी ममता डर रही हैं. ये बातें दार्जिलिंग लोकसभा सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार सुरेंदर सिंह अहलुवालिया ने कही.
वह यहां अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह सिलीगुड़ी में रहने की सोच रहे हैं.22 जून तक श्री अहलुवालिया सिलीगुड़ी में ही रहेंगे. श्री अहलुवालिया ने कहा कि 16 मई के पूर्व तक वह भाजपा के उम्मीदवार थे और अब वह इस इलाके के सांसद हैं. यहां के चाय बागान, पर्यटन, रोजगार समेत विकास के जो आश्वासन नरेंद्र मोदी ने दिये थे, उन्हें पूरा करना होगा. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भाजपा को मात्र दो सीटें मिली है. फिर भी तृणमूल सुप्रीमो कह रही हैं कि वोट बिक्री हुआ है. उन्होंने कहा कि 2011 में वामो को हटाने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों ने तृणमूल को वोट दिया था.
तब क्या तृणमूल ने वोट खरीदा था. अहलुवालिया ने कहा कि राज्य में आतंक का दौर शुरू हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से वीरभूम, संदेशखाली, चौबीस परगणा, मेदिनीपुर के गांवों का भ्रमण करने का भी अनुरोध किया हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अब सिलीगुड़ी में ही रहना चाहते हैं, इसलिए उनके लिए मकान की तलाश की जाये. भाजपा के जिला अध्यक्ष रथींद्र बसु ने बताया कि अहलुवालिया के लिए सिलीगुड़ी शहर में एक मकान की तलाश की जा रही है.