23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : महिला की हत्या मामले में फरार होटल मैनेजर गिरफ्तार

झारखंड के गिरिडीह में सरिया थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी होटल के बाहर शव को ठिकाने लगाने व सीसीटीवी फुटेज मिटाने का लगा आरोप घटना के बाद से ससुराल के आसपास इलाके में छिपता फिर रहा था आरोपी कोलकाता : आनंदपुर इलाके में एक खाल के अंदर अर्चना पालंदार नामक एक महिला का शव मिलने […]

  • झारखंड के गिरिडीह में सरिया थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
  • होटल के बाहर शव को ठिकाने लगाने व सीसीटीवी फुटेज मिटाने का लगा आरोप
  • घटना के बाद से ससुराल के आसपास इलाके में छिपता फिर रहा था आरोपी
कोलकाता : आनंदपुर इलाके में एक खाल के अंदर अर्चना पालंदार नामक एक महिला का शव मिलने के मामले में आनंदपुर थाने की पुलिस ने घटना में शामिल एक होटल मैनेजर जयदेव महतो को झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह न्यू मार्केट में एक होटल का मैनेजर है.
घटना के बाद से वह फरार था. आनंदपुर थाने की पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि अर्चना की हत्या न्यू मार्केट के एक होटल में हुई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद जयदेव ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक प्राइवेट कार में अर्चना के शव को रखकर आनंदपुर इलाके में एक खाल में शव को फेंकवा दिया.
इसके बाद होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी मिटा दिया. इसके बाद हत्या की घटना में शामिल होने व सबूत मिटाने की कोशिश करने के आरोप में उसकी तलाश शुरू की थी.
गुप्त जानकारी के आधार पर झारखंड के गिरिडीह में स्थित सरिया थानाक्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से कुछ पर्चियां जब्त किये गये हैं, जिसमें उसके रिश्तेदारों के नाम व नंबर लिखे हैं.
इससे यह पता चला कि वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. रिश्तेदारों के फोन से ही एक दूसरे से बातें कर रहा था. इसके बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें