कोलकाता : गृहवधू को बेचने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक महिला की सामूहिक पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना बशीरहाट के रघुनाथपुर इलाके में हुई. पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. उक्त महिला का नाम सोमा मंडल बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले बशीरहाट निवासी पियाली मंडल नामक युवकी की श्रीरामपुर निवासी सौरभ मंडल नामक व्यक्ति से साथ शादी हुई थी. आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले रिस्तेदार के घर ले जाने के बहाने गाईघाटा धरमपुर में पियाली को उसकी सास सोमा मंडल ने बेच दिया है.
बताया गया कि कुछ दिनों पहले पियाली के घर वाले उससे मिलने उसके घर गये थे. वहां उसे पता चला कि पियाली अपने ससुराल से लापता है. उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. उसके बाद उसके घर वालों ने पियाली की खोजबीन शुरू की. बताया गया कि उसके बारे में कुछ पता नहीं चला तो अंत में माटिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
आरोप है कि पांच दिसंबर की रात चार व्यक्ति आये और पियाली को अचेता अवस्था में उसके पिता के दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गये. पियाली के होस में आने के बाद दूसरे दिन मामले का खुलासा हुआ. घटना की खबर लगते ही आस-पास के लोग भड़क गये और उसकी सास की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिये.