Advertisement
बकाया रुपया मांगा तो व्यवसायी पर जानलेवा हमला
मालदा : बकाया रुपया मांगने पर व्यवसायी पर जानलेवा हमले का आरोप एक बदमाश पर लगा. घायल व्यवसायी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है. घटना मंगलवार रात मालदा के कालियाचक थाना के नारायणपुर के जलालपुर इलाके में घटी है. घटना के बाद आरोपी फरार है. घटना की छानबीन चल रही है. पुलिस सूत्रों […]
मालदा : बकाया रुपया मांगने पर व्यवसायी पर जानलेवा हमले का आरोप एक बदमाश पर लगा. घायल व्यवसायी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है. घटना मंगलवार रात मालदा के कालियाचक थाना के नारायणपुर के जलालपुर इलाके में घटी है. घटना के बाद आरोपी फरार है. घटना की छानबीन चल रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायल का नाम नजरुल मोमीन (52) है. वह जलालपुर इलाके का निवासी है. उसके परिवार के सदस्यों ने बताया की वह जमीन का व्यवसाय करता है. उसी सिलसिले में पड़ोसी इस्माइल विश्वास के पास से एक जमीन खरीद के 50 हजार रुपए एडवांस दिया था. घायल व्यक्ति ने बताया है कि कई महीना बीत जाने के बाद भी आरोपी जमीन की रजिस्ट्री नहीं दे रहा था.
इसके बाद व्यवसायी द्वारा अपना 50 हजार रुपए वापस मांगने को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. बुधवार को फिर से रुपया मांगने पर विवाद के बीच इस्माइल विश्वास व उसके साथी नजरुल पर तेज हथियार से लगातार वार करने लगा. आसपास के लोगों को आते देख आरोपी वहां से भाग निकला. घायल को खून से लथपथ हालत में स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया.
वहां स्थिति नाजुक देखते हुए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया है. पूरे मामले में इस्माइल विश्वास सहित तीन लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. मामले की छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement