Advertisement
भू-माफियाओं ने युवक के साथ की मारपीट, वृद्धा की जमीन पर कब्जा कर रहे थे माफिया
मालदा : वृद्धा की जमीन पर कब्जा करने गये भू-माफियों को रोकने पर एक पड़ोसी युवक के साथ मारपीट की गयी. उस युवक पर तेज हथियार से वार करने के आरोप लगे है. सोमवार रात घटना बैष्णवनगर थाना के लक्खीपुर ग्राम पंचायत के न्यूकलसी गांव में घटी है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि […]
मालदा : वृद्धा की जमीन पर कब्जा करने गये भू-माफियों को रोकने पर एक पड़ोसी युवक के साथ मारपीट की गयी. उस युवक पर तेज हथियार से वार करने के आरोप लगे है. सोमवार रात घटना बैष्णवनगर थाना के लक्खीपुर ग्राम पंचायत के न्यूकलसी गांव में घटी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायल युवक का नाम पलाश सरकार (22) है. इलाके की एक वृद्धा सरोजनी मंडल के पांच कट्ठा जमीन पर लंबे समय से भू-माफियाओं की नजर थी. सोमवार रात आरोपी बलराम मंडल, अजीत मंडल अपने साथियों के साथ आकर वृद्धा की जमीन पर बांस व चटाई से घेरने लगा.
इसे देखते ही पड़ोसी युवक पलास सरकार ने इसका विरोध किया व अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीरें लेने लगा. तभी आरोपियों ने युवक को पकड़कर उसकी बेधड़क पिटाई कर दी. उसे घायलावस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घायल युवक बलराम व अजीत मंडल सहित 10 लोगों के खिलाफ बैष्णवनगर थाने मं शिकायत दर्ज हुई है. आरोपी की खोज की जा रही है. वह इलाके से फरार बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement