Advertisement
बर्नपुर टाउन के बंद आवास से लाखों की चोरी
बर्नपुर : बर्नपुर टाउन स्थित केएस टाइप के 85 के 10 नंबर निवासी सोमनाथ शर्मा के आवास से बुधवार की सुबह चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के स्वर्ण-चांदी आभूषण तथा नगदी की चोरी कर ली. घटना के समय उनके परिजन छठ पूजा के लिए दामोदर नदी गये हुए थे. श्री शर्मा के अनुसार अपराधी संभवत: […]
बर्नपुर : बर्नपुर टाउन स्थित केएस टाइप के 85 के 10 नंबर निवासी सोमनाथ शर्मा के आवास से बुधवार की सुबह चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के स्वर्ण-चांदी आभूषण तथा नगदी की चोरी कर ली. घटना के समय उनके परिजन छठ पूजा के लिए दामोदर नदी गये हुए थे.
श्री शर्मा के अनुसार अपराधी संभवत: चारदीवारी फांद कर घर में दाखिल हुए.
लोहे की रड की मदद से घर के सारे बक्सों को खोलकर उसमें रखे आभूषण, नगदी तथा कीमती सामान चुरा ले गये. लोहे के रड को उन्होंने सोफे पर ही छोड़ दिया था. सुबह सात बजे जब सोमनाथ अपने परिजनों के साथ घर का ताला खोलकर घर में दाखिल हुये तो घर में बिखरे समानो को देख स्तब्ध रह गये. उन्होंने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. हीरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
सोमनाथ ने कहा कि छठ पूजा के लिए उनका परिवार दामोदर नदी घाट गया था. घाट से वापस आकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी. पड़ोसी तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे चोरो को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement