Advertisement
पटाखा फैक्टरी में आग, एक की मौत, 12 घायल
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के गोबिंदपुर में रविवार को पटाखों की एक फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये.सोनारपुर थाना के प्रभारी परेश रॉय ने कहा कि फैक्टरी के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. आग में वह भी […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के गोबिंदपुर में रविवार को पटाखों की एक फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये.सोनारपुर थाना के प्रभारी परेश रॉय ने कहा कि फैक्टरी के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. आग में वह भी झुलस गये. फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर देबाशीष सरदार (19) ने चित्तरंजन अस्पताल में दम तोड़ दिया. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
रॉय ने बताया कि पांच घायलों को रविवार शाम अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में 12 बजकर 40 मिनट पर आग लग गयी. तीन दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगायी गयीं. आग पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे पूरी तरह से बुझा दी गयी. फैक्टरी के मालिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूछताछ के लिए उसकी हालत में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा.
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा : टिन शेड के एक छोटे से कमरे में यह एक छोटी फैक्टरी थी. वहां कुछ निर्मित और अर्धनिर्मित पटाखे थे. आग की वजह का पता लगाया जाना अभी बाकी है. फैक्टरी में दो-तीन धमाके हुए जिससे आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हुए.
तीन बजकर चालीस मिनट पर आग बुझाया जा सका. अधिकारी ने कहा, ‘‘ फैक्टरी के मालिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हम पूछताछ के लिए अस्पताल से उसे छुट्टी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य सामान तथा पटाखे बनाने में इस्तेमाल आने वाली सामग्री फैक्ट्री से जब्त कर ली गयी है.
जलपाईगुड़ी से अवैध पटाखे जब्त
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिले से एक व्यवसायी के घर से पुलिस ने रविवार को लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किये हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर अधिकारियों ने रैकतपाड़ा इलाके में व्यवसायी के घर पर छापा मारा और इन पटाखों को जब्त किया. पुलिस ने बताया कि उस कमरे को सील कर दिया गया है जहां पर ये पटाखे रखे गये थे. पुलिस ने बताया कि व्यवसायी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement