Advertisement
पचास और एके-47 की तलाश में जुटी पुलिस, मुंगेर पुलिस की चार टीमें कर रही हैं छापेमारी
मुंगेर/कोलकाता : 20 एके 47 राइफल की बरामदगी के बाद भी मुंगेर पुलिस की कार्रवाई जारी है. 2012 से अब तक मध्य प्रदेश के जबलपुर से 70 एके 47 राइफल मुंगेर पहुंच चुके हैं. यही कारण है कि मुंगेर पुलिस 20 एके 47 राइफल की बरामदगी के बाद भी 50 और एके 47 की तलाश […]
मुंगेर/कोलकाता : 20 एके 47 राइफल की बरामदगी के बाद भी मुंगेर पुलिस की कार्रवाई जारी है. 2012 से अब तक मध्य प्रदेश के जबलपुर से 70 एके 47 राइफल मुंगेर पहुंच चुके हैं. यही कारण है कि मुंगेर पुलिस 20 एके 47 राइफल की बरामदगी के बाद भी 50 और एके 47 की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है.
वहीं, हथियार तस्करी के नेटवर्क में शामिल इरफान, मंजर खान उर्फ मंजीत, लुकमान आदि की गिरफ्तारी को लेकर भी मुंगेर पुलिस झारखंड से बंगाल तक नजर बनाये हुए हैं. पुलिस की चार टीमें अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर रही है. पुलिस की एक टीम बरदह गांव पर नजर बनाये हुई है. वहीं एक टीम सूचना मिलने पर झारखंड से लेकर बंगाल तक छापामारी करने जा रही है.
वहीं तीसरी पुलिस टीम हथियार तस्करी के किंगपिन माने जाने वाले जबलपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री के सीओडी में काम करने वाले आर्मोरर सुरेश ठाकुर और पुरुषोत्तम को पुलिस रिमांड पर मुंगेर लाने की तैयारी में है. पुलिस ने जबलपुर कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट लगा दिया है. कोर्ट से अनुमति मिलते ही मुंगेर पुलिस की विशेष टीम सुरेश और पुरुषोत्तम को पुलिस रिमांड पर ले लेगी. वहीं, साइबर सेल की टीम भी हथियार तस्करी के नेटवर्क को क्रेक करने में जुटी हुई है. पुलिस के अलावा एसटीएफ का सीओजी (स्पेशल इंटेलिजेंस ग्रुप) भी सक्रिय है.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि मुंगेर पुलिस की अलग अलग टीम लगातार छापामारी कर रही है. हथियार तस्करी के खेल में जिनका भी नाम आया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
इधर डीआइजी जीतेंद्र मिश्रा ने कहा कि एके 47 राइफल की तस्करी में सुरेश ठाकुर और पुरुषोत्तम के अलावा सीओडी के कई अन्य कर्मियों की संलिप्तता हो सकती है, क्योंकि सीओडी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से एक आदमी इतनी बड़ी संख्या में एके 47 राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियार गायब नहीं कर सकता है.
ऐसे में पुरुषोत्तम और सुरेश ठाकुर के पुलिस रिमांड पर आने के बाद कई अहम जानकारी मिल सकती है. पुरुषोत्तम अक्सर हथियार की खेप लेकर मुंगेर भी आता था. ऐसे में पुरुषोत्तम से पूछताछ के बाद कई और हथियार तस्कर का नाम सामने आ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement