25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट पहन कर सिलीगुड़ी में घूम रहे हैं चोर

सिलीगुड़ी : पूजा का मौसम शुरू होते ही सिलीगुड़ी में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है. हांलाकि सिलीगुड़ी पुलिस ने भी चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रधान नगर थाना पुलिस को सफलता भी मिली है. लोगों के घरों में चोरी कर अदृश्य होने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी […]

सिलीगुड़ी : पूजा का मौसम शुरू होते ही सिलीगुड़ी में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है. हांलाकि सिलीगुड़ी पुलिस ने भी चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रधान नगर थाना पुलिस को सफलता भी मिली है. लोगों के घरों में चोरी कर अदृश्य होने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी पुलिस की आंख में धूल झोंककर बाईक चुराने वाले पांच नवयुवकों को भी गिरफ्तार किया है. बुधवार सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से प्रधान नगर व माटीगाड़ा थाना इलाके में लगातार चोरी की घटना घट रही थी. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार घरों से सामान चोरी कर पलक झपकते ही चोर आंखो से ओझल हो जाते थे. किसी ने भी चोर का चेहरा नहीं देखा. चोरी के उन मामलों की जांच करते हुए प्रधान नगर थाना पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ इलाके से अमित वाल्मिकी नामक एक चोर को गिरफ्तार किया.
उसके पास से चोरी के मोबाइल सहित काफी सामान बरामद हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रधान नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात विभिन्न इलाके से पांच बाईक चोर को गिरफ्तार किया है. इनसे चोरी के चार बाइक भी बरामद हुए हैं. सिलीगुड़ी में बाइक चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. फिर पुलिस की आंखो में धूल झोंकने के लिए चोरों ने एक नयी तरकीब ढूंढ़ निकाली है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोर हेलमेट लेकर घूम रहे हैं. साथ में कुछ नंबर प्लेट, स्प्रिट के बोतल व मास्टर की उनके पास होती है. गाड़ी टारगेट करने के बाद पहले उसका नंबर प्लेट व गाड़ी पर लगे कुछ पहचान वाले स्टिकर को हटा देते हैं.
फिर बड़ी ही आसानी से मास्टर की के सहारे बाइक चुरा लेते हैं. बाइक चोरों में दीप राय, सजल राय, बिट्टू पासवान, रमेश सरकार व गोविंद सरकार शामिल हैं. इनकी उम्र 19 से 21 साल के बीच है. ये सभी प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी, समर नगर व देवीडांगा इलाके के निवासी हैं. मंगलवार की रात इन सभी को पुलिस ने इनके घर के आस-पास से गिरफ्तार किया है. सभी को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें