18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में नहीं थम रहा एटीएम फ्रॉड

कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्राॅड के जरिये ग्राहकों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकालने के मामले में कोलकाता पुलिस अबतक पांच रोमानियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा तीन अन्य महाराष्ट्र के बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके बावजूद महानगर में ग्राहकों के बैंक अकाउंट से रुपये […]

कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्राॅड के जरिये ग्राहकों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकालने के मामले में कोलकाता पुलिस अबतक पांच रोमानियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा तीन अन्य महाराष्ट्र के बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके बावजूद महानगर में ग्राहकों के बैंक अकाउंट से रुपये निकलने का सिलसिला जारी है.
हाल ही में 16 हजार 165 रुपये गंवाकर एक व्यक्ति मानिकतल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. पीड़ित व्यक्ति का नाम केशव बक्शी है. वह मानिकतल्ला के सारीतुल्ला लेन का रहनेवाला है. शिकायत में पुलिस को उसने बताया कि उसके पास उसका एटीएम कार्ड सुरक्षित है. उसने किसी को फोन पर या किसी भी तरह कोई कार्ड की जानकारी नहीं दी. इसके बावजूद उसके बैंक अकाउंट से 16 हजार 165 रुपये निकल गये. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसी तरह की घटना गरफा के एमजी रोड की रहनेवाली शांति साहा के साथ घटी. उसका आरोप है कि किसी ने उसकी जानकारी के बगैर उसके अकाउंट से चार लाख 22 हजार रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिये. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसने गरफा थाने में शिकायत दर्ज करायी.
लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार होने के पहले रोमानियाई गैंग के सदस्यों ने कई ग्राहकों के अकाउंट की जानकारी एटीएम कार्ड के जरिये क्लोन कर रखी है. इस गैंग के कुछ साथी अब भी पुलिस की पकड़ के बाहर है. हो सकता है कि उन्हीं लोगों के पास पहले की जानकारी मौजूद हो. उसी के जरिये वे इस वारदात को अंजाम दे रहे हों. जल्द पुलिस फरार अन्य गैंग के सदस्यों तक भी पहुंच जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें