Advertisement
चापड़ से हमला करनेवाला पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार
कोलकाता : तिलजला इलाके के तपसिया रोड में चापड़ से अल्ताफ नामक एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम मनीरुल इस्लाम (30) है. वह मूलत: दक्षिण 24 परगना के बासंती का रहनेवाला है. उसे कैनिंग में […]
कोलकाता : तिलजला इलाके के तपसिया रोड में चापड़ से अल्ताफ नामक एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम मनीरुल इस्लाम (30) है. वह मूलत: दक्षिण 24 परगना के बासंती का रहनेवाला है. उसे कैनिंग में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया गया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को दिनभर में कई बार आरोपी के मारे जाने का अफवाह बाजार में फैली थी. लेकिन वह स्वस्थ है और उसका इलाज चिकित्सकों की टीम कर रही है. उसकी सेहत पर नजर रखी जा रही है. इससे पहले, इस मामले में मोहम्मद शमीम उर्फ नाटा शमीम (30), शमशेर आलम उर्फ श्याम (32), मोहम्मद जमाल (37) और मोहम्मद आमिर (34) को तिलजला, तपसिया व प्रगति मैदान इलाके से दबोचा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement