कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को किंग्स 11 पंजाब को हराकर दूसरी बार आइपीएल का खिताब जीतने के लिए बधाई दी. नाइट राइडर्स ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब को तीन विकेट से हराया.
बनर्जी ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा, बधाई—केकेआर. बधाई—शाहरुख. मुख्यमंत्री ने बंगाल के विकेटकीपर और किंग्स 11 पंजाब के खिलाडी रिद्धिमान साहा को केकेआर के खिलाफ खेले के गए फाइनल मैच में शतक जमाने के लिए बधाई दी.पूर्व केकेआर खिलाडी साहा ने 49 गेंदों में शतक बनाया. वह आइपीएल के फाइनल मुकाबले में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.