18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री के नाम कर उगाही करनेवाला गिरफ्तार

हुगली : परिवहन मंत्री के नाम कर व्यवसायी से रुपये की उगाही करनेवाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह एक इवेंट मैनेजमेंट संस्था से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार युवक का नाम तमाल बनर्जी है. वह एसेंशियल मैनेजमेंट नामक संस्था से जुड़ा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुंचुड़ा हुगली मोटर्स कंपनी के मालिक शेख […]

हुगली : परिवहन मंत्री के नाम कर व्यवसायी से रुपये की उगाही करनेवाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह एक इवेंट मैनेजमेंट संस्था से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार युवक का नाम तमाल बनर्जी है. वह एसेंशियल मैनेजमेंट नामक संस्था से जुड़ा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुंचुड़ा हुगली मोटर्स कंपनी के मालिक शेख नसीरुद्दीन के पास 06 अगस्त को फोन आया.
फोन पर यह बताया गया के परिवहन मंत्री आप से बात करेंगे. दूसरा व्यक्ति खुद को मंत्री बताते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए सहायता करने की बात कही. दूसरे दिन उनके कार्यालय में काजल भौमिक नामक एक व्यक्ति पहुंचे और खुद को परिवहन विभाग का अधिकारी बताते हुए पांच लाख की मांग की. इतना रकम वह कहां से देगा ऐसा कहने पर यह धमकी दी गयी कि उनके कारोबार को बंद कर दिया जायेगा.
उन्होंने उन्हें दूसरे दिन आने पर चेक से भुगतान करेंगे ऐसा बताया. काजल भौमिक नामक वह व्यक्ति उनसे एक एग्रीमेंट पर सही करा कर चला गया. इसके बाद नसिरुद्दीन ने स्थानीय विधायक से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी. विधायक ने उन्हें सलाह दी कि घटना की जानकारी थाना को दी जाये. उन्होंने ऐसा ही किया.
पुलिस ने पड़ताल करते हुए तमाल बनर्जी को गिरफ्तार किया. उसने स्वीकार किया कि 10 -12 युवक मिलकर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं. चंदननगर में फिल्म फेस्टिवल का दायित्व उन लोगों को मिला था. छह महीना पहले उन लोगों ने किक बॉक्सिंग करवाया था और इस काम के लिए हुगली मोटर्स से एक लाख रुपये लिये थे. उस समय दमकल विभाग के सचिव के नाम पर रुपये लिये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें