24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूटाउन में डकैती की साजिश नाकाम, तीन गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत थकदारी इलाके में रविवार तड़के डकैती की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाकी फरार हो गये हैं. गिरफ्तार तीनों के पास से कई धारदार हथियार और कई घर के ताला तोड़ने वाले कई यंत्र मिले हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों के नाम […]

कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत थकदारी इलाके में रविवार तड़के डकैती की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाकी फरार हो गये हैं. गिरफ्तार तीनों के पास से कई धारदार हथियार और कई घर के ताला तोड़ने वाले कई यंत्र मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों के नाम राजेश मोल्ला, सहाबुद्दीन मोल्ला और फारुख अली बताये गये हैं. घटना रविवार तड़के दो बजे के आस-पास की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को खबर मिली कि उक्त इलाके में डकैती की योजना के तहत कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं. सूचना के आधार पर थकदारी इलाके में पुलिस की टीम पहुंची लेकिन वहां सारे छुप गये थे.
पुन: दो बजे के आस-पास डकैती की साजिश कर सभी निकले थे. तभी पुलिस ने इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया. बाकी फरार हो गये. पुलिस का कहना है कि आठ से नौ लोग थे. गिरफ्तार तीनों के पास से ताला तोड़ने के यंत्र, भुजाली, चापड़, लोहे की रॉड समेत कई यंत्र बरामद हुए हैं. गिरफ्तार तीनों की मदद से बाकी का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें