कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विभिन्न भागों में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के दौरान आसमान से बिजली गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गयी और 28 अन्य जख्मी हो गये. मुर्शिदाबाद जिले में पांच, पुरुलिया जिले में तीन और बर्धवान जिले में दो लोगों की मौत हुई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपुर और रघुनाथगंज क्षेत्रों में आसमान से बिजली गिरने के कारण पांच लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत महेशपुर गांव में, एक व्यक्ति की मौत हरिपुर क्षेत्र के डाल्टनपुर गांव के पास जबकि दो अन्य लोगों की मौत रघुनाथगंज क्षेत्र के राजनगर गांव में हुई है. रघुनाथगंज क्षेत्र में तीन अन्य जख्मी हुये हैं.
जिलाधिकारी तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि पुरुलिया जिले के झालदा, बाघमुंडी और काशीपुर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों खेत में काम कर रहे थे. आसमान से बिजली गिरने की एक अन्य घटना में बर्धमान में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गयी. पुलिस ने बताया कि रानीगंज के खंडघोष और कुमारपुर में दो लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि खंडघोष में इस तरह की एक अन्य घटना में आज सुबह अपने खेत मे काम कर रहे एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. कुमारपुर में बारिश से बचने के लिये घर में पनाह ले रखी एक 23 वर्षीय महिला की मौत वहां बिजली गिरने से हो गयी. पुलिस ने बताया कि बाघमुंडी के पुरुलिया में बारिश के दौरान खेत में हल जोतने गये एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
पश्चिमी मिदनापुर जिले के चंद्रकोना क्षेत्र में बिजली गिरने की एक अन्य घटना में 24 लोग जख्मी हो गये.दुर्घटना में घायल लोग तोलबोसतिहाला गांव में मनरेगा के तहत काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज सुबह 30 से 50 मिली मीटर बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून पूर्व वर्षा बादल के तीव्र निर्माण के कारण हुई. उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर और दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.