17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी नेता के घर में आगजनी महिला के साथ की छेड़खानी

जलपाईगुड़ी : तृणमूल पंचायत सदस्य की दादागीरी से परेशान आदिवासी विकास परिषद के पूर्व नेता बेघर हो गये हैं. जलपाईगुड़ी करलावैली चाय बागान में आदिवासी विकास परिषद नेता राजू सहनी हाल ही में तृणमूल में शामिल हुए हैं. उनके घर पर आगजनी, महिलाओं के शील हनन की कोशिश की गयी. आरोप के बाद तृणमूल पंचायत […]

जलपाईगुड़ी : तृणमूल पंचायत सदस्य की दादागीरी से परेशान आदिवासी विकास परिषद के पूर्व नेता बेघर हो गये हैं. जलपाईगुड़ी करलावैली चाय बागान में आदिवासी विकास परिषद नेता राजू सहनी हाल ही में तृणमूल में शामिल हुए हैं. उनके घर पर आगजनी, महिलाओं के शील हनन की कोशिश की गयी. आरोप के बाद तृणमूल पंचायत सदस्य महेश राउटिया व उसके समर्थकों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार रविवार रात राजू सहनी के घर के सामने महेश राउटिया अपने दलबल के साथ गाली गलौज कर रहा था. राजू की बहन अंजु सहनी ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने उसे प्रताड़ित किया व शील हनन की कोशिश की. घर पर पत्थर बरसाये गये. घर में घुसकर तोड़फोड़ व आगजनी की कोशिश की गयी. पुलिस को सूचना देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर भाग गये. रात को ही जलपाईगुड़ी महिला थाने में महेस राउटिया सहित सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
जानकारी मिली है कि राजू साहनी व महेश राउटिया के बीच लम्बे समय से विरोध चल रहा था. पंचायत चुनाव में महेश राउटिया तृणमूल के टिकट पर खड़ा हुआ, तो राजू ने उसके विरुद्ध निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर दिया. चुनाव से पहले तृणमूल की रैली पर आक्रमण के आरोप पर राजू साहनी सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जमानत पर छूट गया. राजू व उसके परिवार का आरोप है कि पिछले 29 मई से महेश राउटिया व उसके साथियों के अत्याचार से वह करला वैली चाय बागान स्थित घर में घुस नहीं पा रहे हैं. वहीं रविवार की रात की घटना ने मामले को प्रकाश में ला दिया.
मामले पर आरोपी तृणमूल पंचायत सदस्य महेश राउटिया ने आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि वह घटना के समय वहां नहीं थे. स्थानीय लोग नहीं चाहते है कि राजू घर लौटे. अन्य लोगों ने उसके घर पर हमला किया है. वह इस मामले से जुड़े नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें