कोलकाता : समस्या दूर करने के नाम पर एक महिला से किस्तों में 10 लाख रुपये से अधिक लेकर भागने के आरोप में लालबाजार के गुप्तचर विभाग की टीम ने तांत्रिक व उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तांत्रिक का नाम वशीम खान उर्फ वशीम मल्लिक उर्फ सनाउल्लाह है, जबकि उसके सहयोगियों के नाम फैजल, शहजाद मल्लिक, फकरुद्दीन और आशीफ मल्लिक बताये गये हैं. सभी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. उनको यूपी से कोलकाता लाकर अलीपुर अदालत में पेश करने पर आठ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्वेपार्क के विवेकानंद रोड की रहनेवाली कल्पणा विश्वास (30) ने सर्वेपार्क थाने में पांच जनवरी को शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया कि समस्या सुलझाने का विज्ञापन देखकर उसने एक तांत्रिक से फोन पर संपर्क किया. उस समय तांत्रिक ने उससे 5200 रुपये प्रणामी के रूप में लिया. इसके बाद जानवर की बलि देने के नाम पर 6400 रुपये लिये गये. इसी तरह यज्ञ व अन्य पूजापाठ करने के नाम पर उससे किस्तों में कुल 10 लाख रुपये ऐंठ लिये.
इसके बावजूद उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तब उसने इसकी शिकायत सर्वे पार्क थाने में दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी के पूरे गैंग को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसी तरह अन्य राज्यों में भी वह तांत्रिक बनकर समस्या दूर करने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने के बाद राज्य बदलकर दूसरे राज्यों में चले जाते थे. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ हो रही है.