Advertisement
बागडोगरा. अवैध संबंध के कारण की गयी अजय की हत्या
बागडोगरा : बागडोगरा में कैटरिंग व्यवसायी अजय कुशवाहा एवं उसकी पत्नी मीना कुशवाहा की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. यह हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गयी बल्कि अवैध संबंध के कारण की गयी है. व्यक्तिगत आक्रोश इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. हत्या के आरोपी संजय तमांग […]
बागडोगरा : बागडोगरा में कैटरिंग व्यवसायी अजय कुशवाहा एवं उसकी पत्नी मीना कुशवाहा की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. यह हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गयी बल्कि अवैध संबंध के कारण की गयी है. व्यक्तिगत आक्रोश इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. हत्या के आरोपी संजय तमांग तथा उसकी प्रेमिका भूमिका सेवा पुलिस रिमांड पर हैं.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. आरोपी संजय तमांग ने पुलिस को बताया कि अजय कुशवाहा उसकी प्रेमिका का पिछले एक साल से जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहा था. इसमें उसकी पत्नी भी मदद करती थी. इसीलिए उसने उन दोनों की हत्या कर दी. उसने अजय के घर से रुपये नहीं लिये. मंगलवार पूरी रात व बुधवार दिन भर पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान संजय ने यह खुलासा किया.
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैटरिंग कारोबारी कुशवाहा दंपती संजय की प्रेमिका भूमिका को काम कराकर पैसे नहीं देते थे. इसके अलावा पिछले कुछ महीने से दोनों भूमिका सेवा को काम भी नहीं दे रहे थे. पुलिस को आरोपी ने बताया कि अजय कुशवाहा शरीर दर्द का बहाना लगाकर हर रात भूमिका से मसाज के बहाने अवैध संबंध स्थापित करता था.
हत्या की रात भी भूमिका से उसने मसाज करवाया. अजय पिछले एक साल से भूमिका का शारीरिक शोषण करता था. एक साल पहले संजय थाने में शिकायत करने भी गया था. लेकिन नहीं कर पाया. संजय का कहना है कि वह एक साल से अजय से भड़का हुआ था.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले बागडोगरा में अजय कुशवाहा तथा उसकी पत्नी मीना राई कुशवाहा की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया किया है. दोनों युवक-युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका हैं. गहन जांच तथा पूछताछ के बाद पुलिस ने इन दोनों प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया था. ऐसे पकड़ी गयी युवती भूमिका सेवा को पुलिस हत्या के दिन ही हिरासत में ले चुकी थी. उसके साथ लगातार पूछताछ की जा रही थी.
उसी की निशानदेही पर उसके प्रेमी संजय तमांग को सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर इलाके के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था. तब पुलिस ने बताया था कि लूटपाट तथा पुरानी रंजिश के कारण ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. अब आरोपी संजय तमांग ने पुलिस रिमांड के दौरान जो बयान दिया है उससे इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है.
पुलिस ने अन्य लोगों से की पूछताछ
इसबीच,पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए कैटरिंग के काम में शामिल अन्य युवक युवतियों से पूछताछ की. लेकिन किसी ने भी अजय के बारे में इस तरह का आरोप नहीं माना. एक कर्मचारी उदय प्रधान ने कहा कि अजय हमेशा सभी के रुपए हिसाब करके चुका देता था. किसी युवती के साथ उसका गलत संबंध नहीं था. युवतियों ने भी संजय को ही गलत ठहराया.
हत्या के बाद रॉड नदी में फेंका
उसने पुलिस को बताया कि हत्या करके लौटते समय माटीगाड़ा बालासन सेतु से नदी में रॉड फेंक दिया है. पुलिस अब नदी से रॉड तलाशने में लगी है.
संजय ने अकेले की हत्या
पुलिस ने बताया कि संजय तमांग ने भूमिका के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. उसने अकेले ही अजय की हत्या की है. अजय के सास के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद किया. अजय के सिर के पीछे लोहे के रॉड से वार किया गया. मीना के कमरे में जाकर उसे नींद में ही मारा गया है. संजय का कहना है कि मीना ने हत्या करते देख लिया है. इसी आशंका से उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement