Advertisement
डकैती की बड़ी योजना बना रहे थे, पुलिस ने नौ अपराधियों को किया गिरफ्तार
आसनसोल / सीतारामपुर :नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने बोकाबाबा जंगल के पास छापेमारी कर इलाके में डकैती करने की योजना बना रहे नौ अपराधियों को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया. जबकि छापामारी में उनके कई सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार होनेवालों में चंदन कुमार सिंह, रंजीत कुमार उर्फ मोनू, संजय […]
आसनसोल / सीतारामपुर :नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने बोकाबाबा जंगल के पास छापेमारी कर इलाके में डकैती करने की योजना बना रहे नौ अपराधियों को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया. जबकि छापामारी में उनके कई सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार होनेवालों में चंदन कुमार सिंह, रंजीत कुमार उर्फ मोनू, संजय साह, चंदन कुमार, संजय कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद, राहुल कुमार, गौतम कुमार तथा साहिल कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से नाइन एमएम पिस्टल, नौ कारतूस, चाकू, रॉड, लाठी सहित सफेद रंग की स्कॉर्पियो जब्त किया.
सभी आरोपियों को बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया.पुलिस जांच अधिकारी ने इस मामले पर छानबीन करने के लिए आरोपियों में से एक चंदन कुमार की सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग महकमा कोर्ट से की. एसीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पुलिस द्वारा की गई रिमांड की अर्जी को नामंजूर कर उन सभी आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले पर नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement