Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर किया तोड़फोड़
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत काली कुमार मुखर्जी लेन स्थित एक प्रमोटर के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी है. बीचबचाव करने पहुंचे प्रमोटर के भाई अब्दुल कादिर पर भी हमला किया गया. इस हमले में अब्दुल घायल हो गया. आरोप है कि प्रमोटर से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर […]
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत काली कुमार मुखर्जी लेन स्थित एक प्रमोटर के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी है. बीचबचाव करने पहुंचे प्रमोटर के भाई अब्दुल कादिर पर भी हमला किया गया. इस हमले में अब्दुल घायल हो गया. आरोप है कि प्रमोटर से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर बुधवार शाम उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी.
रंगदारी मांगनेवाले युवक का नाम गुड्डू है. गुड्डु स्थानीय तृणमूल नेता व वार्ड 36 के अध्यक्ष शमीम अहमद का साथी बताया जा रहा है. हालांकि शमीम अहमद ने हमला आैर रंगदारी मांगने की घटना से इनकार किया है. वहीं दूसरी ओर प्रमोटर की पत्नी साइदा अंजुम ने थाने में घटना शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, मुख्तार अमहद प्रमोटर है. मुख्तार ने बताया कि प्रमोटिंग के लिए उससे 20 लाख की रंगदारी मांगी जी रही थी. इनकार करने पर शमीम अहमद अपने कई साथियों के साथ मेरे कार्यालय पहुंचा आैर तोड़फोड़ शुरू कर दी और बीचबचाव के लिए आये भाई अब्दुल को भी पीटा. पीड़ित प्रमोटर ने बताया कि फोन पर रंगदारी मांगने वाला युवक का नाम गुड्डु है.
वह तृणमूल नेता का खास आदमी है. वहीं, शमीम अहमद ने कहा कि गुड्डू आैर मुख्तार दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. मुख्तार कई लोगों से लाखों रुपये लेकर उन्हें फ्लैट नहीं दे रहा है. लोग उसके पास शिकायत लेकर आते हैं. मैंने प्रमोटर को कई बार चेतावनी भी दी थी कि फ्लैट नहीं देने पर वह रुपये लौटा दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement